मां वैष्णो देवी मंदिर के पास लगी भीषण आग

 

जम्मू (स्वतंत्र प्रयाग): कटड़ा स्थित माता वैष्णो देवी के परिसर में भीषण आग लगने की सूचना है। यह आग कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो के नजदीक लगी है। आग बुझाने के लिए बचाव कार्य जारी है। जहां यह आग लगी है उस स्थान से प्राकृतिक गुफा की दूरी तकरीबन सौ मीटर है। फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। यह आग वीआईपी गेट के पास शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। आग लगने की वजह का पता नहीं चला है। आग इतनी भीषण है कि भैरों घाटी तक आग की लपटें देखी जा सकती हैं। जम्मू कश्मीर: वैष्णो देवी मंदिर के पास लगी आग, दूर तक दिख रहीं लपटें

श्राइन बोर्ड के सीईओ ने बताया कि आग पर करीब 80 प्रतिशत काबू पाया जा चुका है। इस अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिल पाई है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में कोरोना कफ्र्यू लगाया गया था, लेकिन मई के अंत में कोरोना कफ्र्यू के हटने के साथ ही माता वैष्णो के दरबार में भक्तों का हुजूम एक बार फिर से जुटना शुरू हो गया है। मई के आखिर में जहां हर रोज एक से डेढ़ हजार भक्त माता के दरबार में जा रहे थे वही आंकड़ा बढक़र अब 3 से 4 हजार के बीच हो गया है। कारोबारियों के चेहरे पर रौनक लौटने लगी है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न