कल से बदल जाएंगे कई नियम , आम आदमी की जेब और घर के बजट पर इसका सीधा असर

 


नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) हर महीने अपने साथ कई बदलाव लेकर आते हैं। अब सप्ताह भर बाद हम साल के सातवें महीने यानी कि 1जुलाई में प्रवेश कर जाएंगे, इसी के साथ आम आदमी से जुड़े ऐसे लगभग कुछ नियम हैं,जो 1 जुलाई 2021 से बदल जाएंगे, जिनका आपकी जेब और घर के बजट पर सीधा असर पड़ने वाला है। बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर यानी रसोई गैस की कीमतें बदलती हैं , SBI बैंक के ATM से पैसा निकालने और चेक को लेकर नियम बदलने वालें हैं। आइए जानते हैं किन-किन नियमों में बदलाव होने वाला है... 

1. इनकम टैक्स

अगर आप अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर पाएं हैं, तो इसे जल्द से जल्द भर दीजिए। इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक अगर आपने 30 जून तक रिटर्न नहीं भरा तो 1 जुलाई से आपको डबल TDS चुकाना पड़ेगा। यही कारण है कि इस नियम के कारण ITR फाइल करने के लिए दोबारा मौका दिया है। ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई होती है लेकिन यह तारीख 30 सितंबर तक फिलहाल बढ़ा दी गई है।

2. रसोई गैस की कीमतें

1 जुलाई को LPG सिलेंडर यानी रसोई गैस की नई कीमतें जारी होंगी, हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां रसोई गैस की कीमतें तय करती हैं। जुलाई में दखना होगा की कंपनियां रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़ाती है या फिर नहीं।

3. SBI के बदलेंगे नियम

देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई (SBI) अपने एटीएम से पैसा निकालने, बैंक ब्रांच से पैसा निकालनेऔर चेकबुक को लेकर नियमों में बदलाव करने वाला है। ये नये नियम अगले महीने से 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे। एसबीआई बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBD) खाताधारकों के लिए हर महीने चार मुफ्त नकद निकासी उपलब्ध होगी जिसमें एटीएम और बैंक शाखाएं शामिल हैं। बैंक फ्री लिमिट के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 15 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज करेगा. नकद निकासी पर शुल्क होम ब्रांच और एटीएम और गैर-एसबीआई एटीएम पर लागू होगा।

4. चेक बुक शुल्क

 एसबीआई BSBD अकाउंट होल्डर्स को एक फाइनेंशियर ईयर में 10 चेक की कॉपी मिलती है। अब 10 चेक वाली चेकबुक पर चार्जेंस देने होंगे. 10 चेक के पत्तों के लिए बैंक 40 रुपये और जीएसटी चार्ज करेगा।

25 चेक लीव के लिए बैंक 75 रुपये और जीएसटी चार्ज करेगा।

इमरजेंसी चेक बुक पर 10 पत्तों के लिए 50 रुपये और जीएसटी लगेगा।

वरिष्ठ नागरिकों को चेक बुक पर नए सेवा शुल्क से छूट दी जाएगी।

बैंक बीबीएसडी खाताधारकों द्वारा घर और अपनी या अन्य बैंक ब्रांच से पैसा निकालने पर शुल्क नहीं होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न