एक माह में ही ध्वस्त हो गयी लोक निर्माण विभाग की सड़क
हनुमानगंज/प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग) विकास खण्ड बहादुरपुर के दलापुर गाँव में विधायक के प्रस्ताव पर एक माह पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायी गयी सड़क दो दिन बारिश में ध्वस्त हो गयी ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग द्वारा प्रयोग की गयी घटिया निर्माण सामग्री की पोल एक ही बरसात में खुल गयी
विकास खण्ड बहादुरपुर के दलापुर गाँव में प्राथमिक विद्यालय के पास से होते हुये गाँव के पूर्वी छोर से लेकर पश्चिमी छोर के लिए ग्रामीणों की मांग पर स्थानीय विधायक प्रवीण पटेल की स्वीकृति पर लोक निर्माण विभाग द्वारा एक माह पूर्व सड़क बनायी गयी हाल ही में आये मौके और यास तुफान से हुई वारिश से उक्त नवनिर्मित सड़क कई जगह से धंस गयी ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनायी उक्त सड़क जगह जगह ध्वस्त हो जाने से ग्रामीणों के लिए समस्या बन गयी है एडवोकेट जटाशंकर तिवारी एवं ग्रामीणों का आरोप है कि घटिया निर्माण सामग्री से बनी सड़क एक माह में ध्वस्त हो गयी,जिससे लाखों रुपये सरकारी धन का दुरूपयोग भी हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें