किशोरी के अपहरण मामले में गौहनिया प्रधान समेत दो के खिलाफ केस दर्ज



घूरपुर/प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग)दलित किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने के आरोप में गौहनिया प्रधान पति समेत एक युवक और दो महिलाओं के खिलाफ घूरपुर पुलिस ने एससीएसटी ,अपहरण समेत पोक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज किया है ।

घूरपुर थाना क्षेत्र के गौहनिया ग्राम सभा के प्रधानपति राजेश कुमार साहू गौहनिया बाजार में ही पीने के पानी का आरओ प्लांट लगा रखे हैं । जिसमे मांडा का एक युवक मनीष काम करता है । काम करते करते मनीष का पड़ोस की एक दलित किशोरी से प्रेम हो गया ।जिसमें विगत दिनों किशोरी मनीष के साथ चली गई ।मामले में किशोरी के परिजनों ने गौहनिया प्रधानपति राजेश कुमार साहू व दो अन्य महिलाओं के साथ मनीष के खिलाफ किशोरी को बहला फुसला कर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए घुरपुर पुलिस को लिखित शिकायत की ।जिसमे पुलिस ने दलित किशोरी के परिजनों की ओर से मिले तहरीर पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ अपहरण, एससीएसटी ,पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न