चलती ट्रेन से गिरी तीन साल की मासूम, घायल

 
घूरपुर।जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, की कहावत घूरपुर में चरितार्थ होते दिखी चलती ट्रेन से एक तीन साल की मासूम बच्ची नीचे गिर गई। वह घायल तो हो गई लेकिन मौत के मुंह से बच निकली, माया नामक महिला अपनी तीन साल की मासूम बच्ची सोनाक्षी को साथ लेकर मानिकपुर स्टेशन पर ट्रेन के बोगी में झाड़ू लगा साफ करने का काम करती है। सोमवार सुबह वह ट्रेन में बच्ची के साथ सवार होकर प्रयागराज की ओर जा रही थी कि बोगी में झाड़ू लगाने के बाद बेसिन में हाथ धुलने गई तो बच्ची खेलते हुए बोगी के दरवाजे तक पहुंच गई और जैसे ही ट्रेन मनकवार गांव के सामने पहुंची कि बच्ची नीचे गिर गई। स्थानीय लोगों ने देख मामूली रूप से घायल बच्ची को उठा इलाज के लिए पास के एक क्लिनिक ले गए। ट्रेन आगे बढ़ इरादतगंज रेलवे स्टेशन पर रुकी तो बदहवाश महिला बच्ची के गिरने के स्थान पर भागती हुई पहुंची तो लोगो ने क्लिनिक में ले जाकर बच्ची को सौंपा तो बच्ची को गले ल।गाते उसके आसू छलक गए। और उसने राहत की सांस ली और लोगो को धन्यवाद के साथ ही भगवान को शुक्रिया अदा की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न