घर के सामने खड़े ट्रक की बैटरी खोल ले गए चोर



घूरपुर/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) घर के सामने खड़े एक ट्रक की बैट्री चोर खोल ले गए । ट्रक संचालक ने चोरी की शिकायत घूरपुर पुलिस से की है ।

घूरपुर थाना क्षेत्र के चकसेमरा गांव निवासी हरिश्चन्द्र पटेल ट्रक संचालक हैं । बारिस के चलते कई दिनों से उनका ट्रक घर के सामने खड़ा था । शनिवार की रात चोरों ने ट्रक की बैटरी समेत कई उपकरण खोल ले गए ।रविवार की सुबह जब देखा तो बैटरी गायब थी । मामले की शिकायत घूरपुर पुलिस से की गई है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न