महिला ने दबंगो पर लगाया अश्लील हरकत व मारपीट का आरोप
कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग)सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक विवाहिता ने गांव के कुछ दबंग किस्म के लोगो पर बातचीत के दौरान अश्लील हरकत व रिस्तेदारो से गाली गलौच कर मारपीट का आरोप लगाते हुए सैनी पुलिस से को तहरीर देते हुए दबंगो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है ।
प्रयागराज जनपद के कोरांव थाना क्षेत्र के बड़ोखर निवासी संध्या जयसवाल पुत्री हरिशंकर जयसवाल की शादी दो वर्ष पहले सैनी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर धमावा गांव निवासी अनुज जयसवाल पुत्र लल्लू जयसवाल के साथ हुई थी । संध्या ने सैनी पुलिस को दी गयी तहरीर के जरिये बताया की उसके पति पिछले एक वर्षों से गांव के कुछ अराजकतत्वों के साथ रहने लगे व अराजकतत्वों को घर भी बुला लेते इस बात का विरोध करने पर पति संध्या के साथ गाली गलौच व मारपीट पर आमादा हो जाता । पति की प्रताड़ना से आजिज पत्नी ने आपबीती अपनी माँ को बताई तो पीड़ित महिला के जीजा व परिवार के अन्य लोग रामपुर धमावा पहुचकर मामले को लेकर बातचीत करने लगे बताते हैं कि इस दौरान गांव के आधा दर्जन के करीब दबंग घर मे घुसकर महिला के रिश्तेदारों के संग गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे व महिला से अश्लील हरकत करते हुए धमकी देने लगे । महिला ने सैनी पुलिस को तहरीर देकर दबंगो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें