कुपोषण निवारण के लिए आगे आया सदगुरु ट्रस्ट, बच्चों को बाँटी गयी पोषण आहार किट

 

चित्रकूट(स्वतंत्र प्रयाग)नेत्र चिकित्सा एवं सेवा कार्यों के लिए जानकीकुण्ड चित्रकूट में संचालित ख्यातिलब्ध संस्थान संत श्री रणछोड़दास जी द्वारा स्थापित श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना एवं जिला प्रशासन सतना के सहयोग से क्षेत्र के कुपोषण से पीड़ित बच्चों एवं परिवारों के लिए एक नवीन प्रकल्प आरम्भ किया 'सदगुरु पोषण आरोग्यम्'। इस कार्यक्रम के प्रथम चरण के अन्तर्गत 228 परिवारों को पोषण आहार किट का वितरण किया गया। जिसमें दाल, चावल, आटा, आदि के साथ पौष्टिक सुखड़ी ऐसे परिवारों तक पहुंचायी गयी जो कुपोषण के शिकार हैं। इस कार्य में जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, परियोजना अधिकारी संजय उरमलिया, सेक्टर पर्यवेक्षक प्रीती पाण्डेय, पर्यवेक्षक करुणा पाण्डेय की विशेष रूप से सहयोग एवं उपस्थिति रही ।

                  सदगुरु ट्रस्ट की ओर से पोषण आरोग्यम् वैन को निदेशक डॉ. बी.के. जैन, महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा बी. जैन, प्रशासक डॉ. इलेश जैन, एडमिनिस्ट्रेटर जानकीकुण्ड चिकित्सल्य डॉ. राजपूत, के साथ प्रबंधक देवेंद्र सिंह, भीष्म शुक्ला एवं अन्य चिकित्सालय स्टाफ ने हरी झण्डी दिखलाकर चिकित्सालय प्रांगण से प्रथम चरण में ग्यारह विभिन्न वितरण केन्द्रों के लिए रवाना किया जहाँ कुपोषण से पीड़ित बच्चों की स्क्रीनिंग, मेडिकल जाँच कर उन्हें पोषण किट वितरित की गयी।     

               उक्त संदर्भ में अध्यक्ष सदगुरु महिला समिति श्रीमती उषा जैन का वक्तव्य है कि

बच्चों एवं महिलाओं में विशेषकर कुपोषण की बढ़ती संख्या चिन्ता का विषय है। हमारा प्रयास है कि, इन्हें कुपोषण के कुचक्र से बाहर निकाल कर स्वस्थ्य एवं आरोग्यपूर्ण जीवन प्रदान करें। जिससे वे कुपोषण के साथ आने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकें। बचाव ही उपचार है के मूल मंत्र के साथ क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों को पौष्टिक खाद्य सामग्री, दवाई इत्यादि सदगुरु ट्रस्ट उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उन्हें कुपोषण के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि अँचल में कोई भी बच्चा कुपोषित ना हो। इस संदर्भ में तीन दिन पूर्व इस समूचे कार्यक्रम की रूपरेखा परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास मझगवां के साथ सम्मिलित रूप से तैयार की गई एवं सदगुरु ट्रस्ट द्वारा समस्त सामग्री किट, दवाई, वाहन आदि की व्यवस्था का जिम्मा लिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न