जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराथू का किया निरीक्षण
जिम्मेदारों को दिए आवश्यक निर्देश
कौशाम्बी ब्यूरो: (स्वतंत्र प्रयाग): जिलाधिकारी कौशाम्बी सुजीत कुमार ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराथू का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराथू में स्थापित हो रहे ऑक्सीजन प्लॉण्ट स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों को देखा। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टरों को समय से ओपीडी में बैठने, मरीजो को देखने एवं दवाओं की उपलब्धता बनाये रखने का निर्देश देते हुए अस्पताल में साफ-सफाई निरन्तर बनाये रखने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी कौशाम्बी सुजीत कुमार के साथ मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सिराथू प्रखर उत्तम , तहसीलदार सिराथू सन्तोष कुमार , अधिशासी अधिकारी सिराथू मनीष वर्मा , सीएचसी अधीक्षक डॉ हेमन्त विशेन , अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित चेयरमैन सिराथू राजेन्द्र कुमार उर्फ भोला यादब वस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें