भाजपा के विरोध में सपाईयो ने निकाली साइकिल रैली

 

कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग)भाजपा के विरोध में सपाइयो ने सायकिल रैली निकालकर सपा की नीतियों को बताते हुए भाजपा पर तीखे वार किया । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता राकेश सिंह पटेल उर्फ भोला पटेल के नेतृत्व में सायकिल रैली निकाली गयी रैली की शुरुआत चायल विधानसभा क्षेत्र के गुंगवा का बाग से आधा दर्जन के करीब गांव का दौराकर साइकिल रैली के माध्यम से

भाजपा शासनकाल में बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी ,निजीकरण , पेट्रोल ,डीजल व अत्यधिक महंगाई का विरोध करते हुए भाजपा की नाकामी बताई साथ ही राकेश उर्फ भोला पटेल ने सपा की नीतियों को बताया, इस दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता राकेश सिंह पटेल उर्फ भोला पटेल के साथ कुशल पटेल, मोहम्मद अहमद , विवेक शर्मा ,आर पी पाल ,अरविंद यादव , कृष्ण यादव , बृजेंद्र यादव, अनूप पटेल, अवधेश यादव, राहुल यादव ,शुभम भारतीय ,विराज शर्मा , आकाश यादव, रजत यादव, चंद्रभान पटेल ,राजू पटेल ,कृष्णा सोनकर, शुभम यादव ,गोलू , बीरेंद्र पटेल, महेंद्र दिवाकर ,राहुल सिंह, अंबुज पटेल , रंजीत यादव ,धर्मेंद्र यादव , राहुल सिंह, सुशील सिंह पटेल आदि लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न