जरूरतमंद छात्र को एसपी क्राइम ने भेजी पुस्तकें

 

घूरपुर/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) कभी यमुनापार में सीओ करछना और फिर एसपी यमुनापार बन और अब एसपी क्राइम बनकर पुलिस की सेवा कर रहे आशुतोष मिश्र का यमुनापार खासकर घूरपुर के सामाजिक लोगों से आज भी अच्छा जुड़ाव है । सीओ रहते जहां क्षेत्र के कई छात्रों की जरुरत मंद छात्रों की मदद कर उन्हें सरकारी नौकरी दिलाने में अहम भूमिका निभाई वहीं मंगलवार के दिन एक जरूरत मंद छात्र भीटा भीटा निवासी आयुष मिश्र पुत्र भैरव प्रसाद मिश्र को इंटर मीडिएट की पुस्तकें भेज शिक्षित होने का संदेश दिया ।

आम तौर पर पुलिस की वर्दी देख लोग तरह तरह की टिप्पणी करने लगते हैं । लेकिन इसी खाकी वर्दी के पुलिस अधिकारी आशुतोष मिश्र के क्षेत्र में आने की सूचना मात्र से ही मिलने वाले लोगों की भीड़ लग जाती है । एसपी क्राइम ने समाजसेवी अभिषेक शुक्ल के हाथों मंगलवार के दिन भीटा निवासी आयुष मिश्र को पढ़ने के लिए पुस्तकें भेजी तो पुस्तकें पाकर आयुष की आखे भर आईं । अभिषेक शुक्ल ने बताया कि एसपी क्राइम ने कहा था कि कोरोना संक्रमण काल के आभाव में जिन बच्चों को पढ़ाई में वाधा आ रही हो उनकी मदद की जाएगी ।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न