सपाइयों ने सदस्यों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से की शिकायत
कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में प्रशासन द्वारा सदस्यों जिला पंचायत सदस्यों को प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर मतदान के प्रशासनिक तंत्र कानून व्यवस्था कायम रखने व जिला पंचायत सदस्यों को सकुशल मतदान करने की व्यवस्था हेतु निर्देशित करने की मांग की है ।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव ने राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त को पत्र भेजकर बताया कि सपा से समर्थित विजमा देवी जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही है जिसमे पार्टी समर्थित सदस्यों को प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है । सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य के वार्ड नं 7 से मो शेरू ,आठ से सुनीता रणविजय निषाद ,नौ से मुंसब अली उस्मानी , अर्शी जाफरी व सायमा देवी के परिवार के लोगो को पुलिस द्वारा बार बार प्रताड़ित कर धमकाते हुए सत्तादल के प्रत्याशी को वोट देने का दबाव बनाया जा रहा है । सपा जिलाध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त को बताया कि सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि तीन जुलाई को मतदान के दिन सत्ताधारी पार्टी के लोग सपा समर्थित सदस्यों को रोकने व मारपीट कर अपहरण का प्रयास किया जा सकता है जिस बावत सपा का प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी से मिलकर कानून व्यवस्था बनाये रखे जाने की अपील की है ।
*इनसेट*
*सदस्यों को मतदान कक्ष तक सुरक्षित पहुचने हेतु सपा का प्रतिनिधि मंडल मिला एसपी से*
*कौशाम्बी स्वतंत्र प्रयाग* जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर तीन जुलाई को होने वाले मतदान के दिन सपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव की अगुवाई में सपा का प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राधेश्याम से मुलाकात कर मतदान के दिन जिला पंचायत सदस्यों के सुरक्षा की मांग की है ।
सपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव ने पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी से मुलाकात कर दिए गए ज्ञापन के हवाले से बताया कि सपा समर्थित विजमा देवी अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़ रही है जिसमे मतदान के दिन सत्तादल के लोग प्रशासनिक तंत्र का प्रयोग कर मतदान को प्रभावित कर सकते है जिसमे पार्टी से समर्थित सदस्यों को मतदान से रोकते हुए धांधली कर सकते है सपा जिलाध्यक्ष ने एसपी से कानून व्यवस्था को व्यवस्थित करने हेतु निर्वाचित सदस्यों को मतदान हेतु उचित व्यवस्था करने की मांग की है ।इस दौरान लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राम करन निर्मल , सपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव , कैलाश चन्द्र केसरवानी , चन्द्रबली पटेल , गुलाम हुसैन , आस्था पटेल , प्रदीप चौधरी , वेद प्रकाश पाल , लवकुश मौर्य , कुशल पटेल , प्रदीप यादव , पप्पू यादव आदि सपाई मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें