ओवर लोड दो ट्रको को पकड़ कर किया सीज

 


घूरपुर/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)घूरपुर हाईवे से ओवर लोड गिट्टी लादकर निकल रहे दो ट्रक को घूरपुर पुलिस ने पकड़ कर सीज कर दिया है।

क्षेत्र से ओवर लोड खनिज पदार्थ लादकर निकल रहे ट्रकों की सूचना पर बुधवार की देर रात थानाध्यक्ष घूरपुर राजेश उपाध्याय ने दो ओवर लोड ट्रक को रोक लिया । पुलिस ने जब चालक से परिवहन करने का प्रपत्र मांगा तो चालक कई दिन पुराना प्रपत्र दिखाया । जिस पर पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में ले थाने ले आकर सीज कर दिया । कार्रवाई के लिए खनन विभाग व परिवहन विभाग को सूचना देकर बुलाया । थाने पर पहुंची दोनो टीमों ने कार्रवाई की ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न