दंपती को पीटा, चार पर एफआईआर

कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग)पइंसा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर में रविवार की रात दबंगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए दंपती को बेरहमी से पीट दिया। पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराते हुए चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

मंझनपुर निवासी श्री चंद्र का पड़ोसी से जमीन का विवाद चल रहा है। इसी अदावत में रविवार की शाम दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद पड़ोसी साथियों के साथ मिलकर घर पर आ गया। घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए दबंगों ने दंपती को बेरहमी से पीट दिया। दंपती को पिटता देख घर-परिवार के साथ गांव के अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न