रतगहाँ में सपा के युवजन सभा के प्रदेश सचिव का किया गया स्वागत
कौशाम्बी(स्वतंत्र प्रयाग)समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के प्रदेश सचिव रजनीश भारतीय का बुधवार को विधान सभा चायल के रतगहां गांव में वरिष्ठ सपा नेता राकेश सिंह उर्फ भोला पटेल की अगुवाई में सपाईयो ने जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आयोजक रतगहां प्रधान शिवसागर व धर्मेंद्र यादव रहे । इस दौरान सपा के युवजन सभा के प्रदेश सचिव ने समाजवादी पार्टी की नीतियों को बताते हुए संगठन को मजबूत करने को कहा साथ ही भाजपा पर वार करते हुए कहा कि सरकार ने जनता को बरगलाया है जिससे किसान , नौजवान परेशान है । कार्यक्रम में मौजूद राकेश सिंह उर्फ भोला पटेल ने भी कहा कि 2022 में सपा की प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनने वाली है । इस दौरान अमेठी से जिला पंचायत सदस्य मुकेश यादव , लौलीन यादव , शंकर शर्मा, जगदीश पटेल, जगपत यादव, गुरु चरन यादव, हरिचंद्र पासवान, लवकुश पासवान, मुकेश पासवान, धर्मेंद्र पासवान, अवधेश यादव, सदाशिव, जगदम्बा यादव , गुलाब पटेल, दिलीप पटेल, मिठाई लाल दिवाकर, मान सिंह पटेल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें