नाली में मछली फेंकने से मना करने पर दबंगो ने महिला को पीटा

 


कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग)पइंसा थाना क्षेत्र के अफजलपुरवारी गांव में रविवार की शाम एक दबंग युवक द्वारा घर के सामने बनी सरकारी नाली में मछली व कूड़ा डालने से मना करने पर दबंग युवक ने महिला के साथ मारपीट कर धमकी दी है पीड़ित महिला मामले की तहरीर लेकर थाने गयी जहाँ पुलिस तहरीर लेने में आनाकानी कर रही है महिला ने पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी से न्याय की गुहार लगाई है । 

पइंसा थाना क्षेत्र के अफजलपुर वारी गांव निवासी रिंकी देवी पत्नी विजय कुमार ने गांव के एक दबंग पर आरोप लगाते हुए बताया कि रविवार की शाम गांव का एक दबंग घर के सामने सरकारी नाली में मछली व कूड़ा डाल रहा था जिसका विरोध करने पर दबंग महिला के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया । पीड़ित महिला इस बात की शिकायत लेकर थाने गयी जहाँ महिला ने पुलिस पर तहरीर लेने में आनाकानी करने का आरोप लगाते सोमवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न