पुलिस के हत्थे चढ़ा लूट और हत्या का आरोपी

 


गोली लगने से सुरक्षा कर्मी की हो गई थी मौत, दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर

शंकरगढ़/प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग)प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के एक आरोपी को शंकरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस वारदात में कुल 13 लोग शामिल थे, जिसमें दस लोग पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। लूट की वारदात के दौरान बदमाशों ने सुरक्षाकर्मी को गोली मार दी थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

पीपीजीसीएल बारा में यह वारदात 26 दिसंबर 2020 को हुई थी। घटनाक्रम के मुताबिक 26 दिसंबर की रात दर्जनभर से अधिक बदमाश पावर प्लांट परिसर में लोहा लूटने के लिए घुसे थे। आहट मिलने पर प्लांट के सुरक्षाकर्मी ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बेखौफ बदमाशों ने गोली चला दी, जिसमें गोली लगने से गार्ड घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

एसओ शंकरगढ़ कुलदीप कुमार तिवारी ने बताया कि इस प्रकरण में अब तक दस आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, शेष की तलाश चल रही है। इसी क्रम में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना के आरोपी संदीप भारतीया पुत्र नंदलाल निवासी जज्जी का पुरवा बारा को क्षेत्र के रानीगंज के समीप से धर दबोचा गया। एसओ ने बताया कि अवशेष आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। शीघ्र ही वह गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। संदीप भारतीया को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ कुलदीप कुमार तिवारी के साथ कांस्टेबल आलोक कुमार पटेल, विवेक सिंह, कुमारी लक्ष्मी, सागर देवलिया आदि शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न