ग्राम सभा मनकवार मे प्रधान व पंचायत सदस्यों को दिलाई गई गोपनीयता की शपथ
घूरपुर, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शुक्रवार के दिन ग्राम प्रधानों व निर्वाचित पंचायत सदस्यों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई शपथ लेने वाले प्रधान शनिवार से गाँव के विकास के लिए जुट जायेंगे विगत दिनों हुए चुनाव मेंअधिकांश गाँवो में दो तिहाई पंचायत सदस्यों को न चुनें जाने के कारण प्रधानों को शपथ लेने में अर्चन आ गयी विगत दिनों चुनाव हुआ और शुक्रवार को ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई ग्राम सभा मनकवार के प्राथमिक विद्यालय मे नवनियुक्त प्रधान एवं पंचायत सदस्यों पद और गोपनीयता की अॉनलाइन शपथ दिलाई गई प्रधान मंजीत सिंह पटेल गाँव के अन्य लोग कमला भारतीय जीतलाल कुशवाहा कपील पटेल उमेश पटेल भैया लाल अमरनाथ पंनधारी बड़ेलाल सुरेश कुमार फूल चन्द्र पटेल दीनानाथ शिवकुमार राजबली विजय कुमार कमला भारतीय ने माल्यार्पण कर मुह मीठा कराया उमेश चन्द्र पटेल ने प्रधान और पंचायत सदस्यों को शुभकामनाएं दी इसी क्रम ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों के वर्चुअल शपथ में एसडीएम बारा एडीओ पंचायत के नेतृत्व मे सचिव ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें