घर से बैंक के लिए निकली युवती लापता
सिराथू/कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) सदर कोतवाली क्षेत्र के शमशाबाद चौकी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती प्रेमी संग रफूचक्कर हो गयी युवती के परिजनों ने सैनी व कड़ाधाम थाना क्षेत्र के दो युवकों पर युवती को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है ।
सदर कोतवाली क्षेत्र के शमसाबाद चौकी क्षेत्र के एक गांव की बीस वर्षीय युवती बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी युवती का दो युवकों से दोस्ती थी सोमवार को युवती परिजनों को बैंक के कार्य बताकर चली गयी जब शाम तक युवती घर नही आई तो परिजनों ने युवती की खोजबीन शुरू कर दी परिजन के काफी खोजबीन के बाद पता चला कि युवती सैनी कोतवाली क्षेत्र के करनपुर चौराहे से दो युवकों के साथ बाइक से रफूचक्कर हो गयी है । युवती के पिता ने सैनी व कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के दो युवकों पर युवती को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें