भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति के तहत किया गया जागरूक
चित्रकूट(स्वतंत्र प्रयाग) उ0प्र0 शासन द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, महिला कल्याण एवं बाल विकास के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में दिनांक 24.06.2021 को एंटी रोमियो टीम थाना बहिलपुरवा द्वारा रेलवे स्टेशन बहिलपुरवा में भ्रमण, एण्टी रोमियो टीम थाना मऊ द्वारा कस्बा मऊ, बैंक, बाजार, शिवपुर तिराहा अन्य स्थलों में भ्रमण कर, एण्टी रोमियो टीम थाना मारकुण्डी द्वारा रेलवे स्टेशन, बैंक, कस्बा में भ्रमण कर, एण्टी रोमियो टीम थाना रैपुरा द्वारा ग्राम बांधी में, एंटी रोमियो टीम थाना भरतकूप के द्वारा ग्राम भारतपुर एवं नया छिवलहा में भ्रमण कर, एंटी रोमियो टीम थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट द्वारा पालेश्वर नाथ मंदिर एवं बैंक, बाजार में भ्रमण कर, एण्टी रोमियो टीम थाना राजापुर द्वारा लूप लाइन चौराहा, पाण्डेय पुरवा में भ्रमण कर, महिला थाना एंटी रोमियों टीम द्वारा पुरानी बाजार कर्वी, उतारखाना, काली देवी चौराहा, भरतपुरी, सोनपुर रोड जाकर भ्रमण कर, एण्टी रोमियो टीम थाना बरगढ़ द्वारा कस्बा बरगढ़ में भ्रमण कर महिलाओं/ बालिकाओं को मास्क लगाने हेतु जागरूक किया । सभी से अपील की कोई भी अनावश्यक रूप से अपने घर से बाहर न निकलें/घूमें। कोरोना वायरस से अपने व अपने परिवार को बचायें। महिला आरक्षियों द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने-अपने थाना के सीयूजी नम्बर के बारें में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया। साथ ही मास्क लगाने एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु बताते हुये कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरुक किया गया ।
इसी क्रम मे एण्टी रोमियो टीम थाना भरतकूप द्वारा पति-पत्नी के आपसी विवाद को समाप्त कराते पति-पत्नी में आपस में समझौता कराया । श्रीमती रानी बिटिया पत्नी मुलायम यादव निवासी भारतपुर द्वारा दिए प्रार्थना पत्र मे बताया कि पति मुलायम यादव द्वारा मार-पीट एवं गली गलौच की गयी । एण्टी रोमियो टीम द्वारा ग्राम भारतपुर में जाकर पति-पत्नी से वार्ता कर दोनों को समझाया एवं मिलजुल कर आपस में सामन्जस्य बनाकर रहने हेतु बताया । जिसपर दोनों पक्ष आपस में साथ-साथ रहने हेतु सहमति व्यक्त कर समझौता कर लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें