पिता ने मोबाइल खरीदने हेतु पैसा नहीं दिया तो युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या

 


 मऊ,चित्रकूट(स्वतंत्र प्रयाग) मामला मऊ थाना अंतर्गत ग्राम भडेसर का है। पिता विनोद सिंह ने बताया कि पुत्र अतुल (उम्र 17 वर्ष) मुझसे टच स्क्रीन मोबाइल खरीदने हेतु पैसा मांग रहा था। मेरे द्वारा पैसे की किल्लत बताई गई तथा कीपैड मोबाइल खरीदने हेतु पैसा देने की पेशकश की गई। इस बात पर अतुल तनाव में आ गया व अंदर जाकर कमरा बंद कर लिया। तत्पश्चात 115 बोर देसी तमंचा से उसने कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। गोली की आवाज पर परिजन घटनास्थल की ओर दौड़े। लहूलुहान अतुल का शरीर देख सभी के होश उड़ गए। 

                  फिलहाल उक्त घटना की सूचना ग्रामीणों व परिजनों द्वारा मऊ कोतवाली में दी गई। मऊ कोतवाल गुलाब त्रिपाठी मय हमराही मौके पर पहुंचे। मृत युवक को पंचनामा हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मऊ कोतवाल गुलाब त्रिपाठी से उक्त बावत पूछने पर बताया गया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न