बारिश ने दुबारा ईंट भट्ठा मालिकों को लगाया लाखों का चपत




बारिश से तैयार कच्ची ईंट हो गई भारी संख्या में क्षतिग्रस्त

घूरपुर/प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग)क्षेत्र में दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश से इलाके के आठ दर्जन से अधिक ईंट भट्ठा मालिकों को एक पखवाड़े बाद फिर से लाखों रुपए का चपत लग गया बारिश से पकाने के लिए जमीन पर रखी भारी संख्या में तैयार कच्ची ईंट पानी से क्षतिग्रस्त हो गई।

घूरपुर क्षेत्र में आठ दर्जन से अधिक संख्या में ईंट भट्ठा संचालित किए जा रहे हैं। जिससे मालिकान भारी संख्या में मजदूरों से कच्ची ईंट तैयार कर पकाने के लिए रखे थे। अभी एक पखवाड़े पूर्व तीन दिन लगातार बेमौसम बारिश से ईंट भट्ठा मालिकों का करोड़ो का नुकसान हुआ था। और अब रविवार और सोमवार के इन दो दिनों में हुई बारिश से फिर दुबारा तैयार कच्ची ईंट भीग गल जाने और पानी भर जाने से पूरी की पूरी लाखोंकी कच्ची ईंट क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे ईंट भट्ठा मालिकों का काफी नुकसान हुआ है।

बेमौसम बारिश से हुए नुक़सान की वजह से ईंट की कीमत महंगी होने की संभावना प्रबल हो गई है। बताया जाता है कि हुई नुक़सान की भरपाई ईंट भट्ठा मालिक ईंट की कीमत महंगी कर नुकसान की भरपाई करेगे।

फोटो।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न