अंतर्रज्यीय पशु तस्कर गिरोह के तीन अभियुक्त गिरफ्तार
कोरांव/प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग)खीरी पुलिस ने फरार चल रहे तीन अंतरराज्यीय पशु चोर व तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ज्ञातब्य हो कि खीरी थाना क्षेत्र के डीहार गांव में चार रास भैंस चोरी हुई थी। जिसका खुलासा पिछले माह में ही खीरी पुलिस ने करते हुए 6 अभियुक्तों को मय पिकअप वाहन समेत भैंस बरामद करते हुए किया था। किंतु तीन अभियुक्त फरार हो गए थे जिनको मुखबिर खास की सूचना पर बुधवार को खीरी पुलिस ने कस्बा डफलियान खीरी से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में अल्ताफ अहमद पुत्र अबरार अहमद उर्फ बबलू निवासी ग्राम डफलियान कस्बा खीरी थाना खीरी जनपद प्रयागराज, मोहम्मद कासिम पुत्र बेचन निवासी ग्राम कटरा चौराहा नई बस्ती थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज व अजमल उर्फ डबल रोल पुत्र अनवर मंसूरी उर्फ लंबू निवासी कटरा उभारी थाना घूरपुर जनपद प्रयाजराज शामिल हैं। उक्त तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद के कई अन्य थानों में भी पशु क्रूरता अधिनियम एवं पशु चोरी तथा तस्करी करने के आरोप में मुकदमें पंजीकृत हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें