निमंत्रण गए व्यक्ति की मैरिज हाल के बाहर से बाइक नदारद
कौशाम्बी(स्वतंत्र प्रयाग) सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बे के एक मैरिज हाल में निमंत्रण को गए व्यक्ति की बाइक नदारत हो गयी खोजबीन के बाइक का पता न चलने पर पीड़ित ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है ।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बे के वार्ड नं 11 जीटी रोड़ निवासी कृष्ण कुमार पुत्र रामबाबू ने अजुहा चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार की रात पिता रामबाबू अपनी सुपर स्प्लेंडर बाइक से अजुहा कस्बे के टांडा रोड स्थित एक मैरिज में निमंत्रण गए थे रामबाबू बाइक मैरिज हाल के गेट पर खड़ी कर निमंत्रण करने लगे । रामबाबू जब वापस आये तो अपनी जगह पर खड़ी बाइक नदारद थी काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक नही मिली तो रविवार को रामबाबू के कृष्ण कुमार ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें