बोलेरो की टक्कर से अप्पे पलटी आधा दर्जन यात्री घायल

 


घूरपुर/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज शहर से सवारी लेकर गौहनिया जा रही अप्पे सेमरा कल्बना गांव के सामने हाईवे पर बोलेरो की टक्कर से पलट गई जिसमे सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

     शनिवार की सुबह शहर से अप्पे में सवारी लेकर गौहनिया की ओर जा रही थी कि जैसे ही सेमरा कल्बना गांव के सामने हाईवे पर पहुंची की पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने ओवरटेक करते समय साइड से अप्पे में टक्कर मार दी। जिससे अप्पे अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा पलट गई। जिसमे सवार यात्री डांडी नैनी के विनोद पाल 45 बेटी सरिता 18, महेवा नैनी के झल्लर 30, जारी के विप्रनाथ 40, मामाभांजा तालाब नैनी के भोला 25 , वैजनाथ 55 घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए जसरा सीएचसी में भर्ती कराया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न