लाठी डंडों से लैश दबंगो ने गिराया टीनशेड,शिकायत

 


कौशाम्बी(स्वतंत्र प्रयाग)सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार का मजरा मेड़ीपुर गांव निवासी सियाराम पुत्र मुंशीलाल ने अजुहा चौकी पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के हवाले से बताया कि घर के सामने लगभग पांच वर्ष पूर्व सरकारी शौचालय बना रखा था उसी के बगल में टीनशेड डालकर भूसा आदि रखता था रविवार की सुबह गांव के ही एक दबंग दो दर्जन के करीब लोगो के साथ असलहे व लाठी डंडों से लैश होकर जबरन पीड़ित का टीनशेड गिराकर भूसा आदि नष्ट कर दिया पीड़ित ने दबंगो पर आरोप लगाते हुए बताया कि विरोध करने पर दबंगो ने जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ा लिया पीड़ित की सूचना पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल में जुट गए इस दौरान दबंग मौके से फरार हो गए पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न