सीएचसी कोरांव का सांसद ने किया आकस्मिक निरीक्षण,टीकाकरण व स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
सीएमओ को टीन सेड लगवाने के निर्देश
कोरांव, प्रयागराज : (स्वतंत्र प्रयाग) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव पर बदहाल पड़ी स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त-दुरुस्त कराने के लिए बुधवार को जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने औचक निरीक्षण कर अधीक्षक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के निर्देश दिए, वहीं गुरुवार को प्रयागराज की सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने भी अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण कर बदहाल पड़ी स्वास्थ्य सुविधाओं में जान फूंकने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया। अस्पताल में लगभग 12 बजे के आसपास जैसे ही सांसद रीता जोशी पहुंची कड़कड़ाती धूप में लाइन में लगे मरीजों व लोगों को देखकर भड़क गई और तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी से फोन पर वार्ता कर कोरोना जांच कराने व वैक्सीन लगवाने आ रहे मरीजों को धूप से बचाने के लिए टीन सेड लगवाने का निर्देश दिया है। इसी प्रकार सांसद ने अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के दृष्टिकोण से 30 पंखे भी अपनी निधि से देने की घोषणा की है। सांसद के निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉ जय किशन सोनकर अनुपस्थित रहे। जिस पर भी सांसद ने नाराजगी जताई और उनसे फोन पर वार्ता कर स्पष्टीकरण मांगा। हालांकि लोगों द्वारा सांसद से अधीक्षक को अधिकांशतः अनुपस्थित रहने की शिकायतें भी की गई। लोगों ने सांसद से तैनात किए गए चिकित्सकों को भी नियमित रूप से न आने की शिकायत की है। सांसद ने अस्पताल की अव्यवस्थाओं की शिकायतों को सुनते हुए कहा कि शीघ्र ही कोराव अस्पताल को माडल अस्पताल बनाया जाएगा और तैनात किए गए चिकित्सकों को नियमित रूप से बैठने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके पूर्व बुधवार को सीडीओ सीपू गिरी, उपजिलाधिकारी कोरांव डॉ कंचन व जिलापंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव व बीडीओ कोरांव द्वारा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया था। और अधीक्षक को स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया था। किंतु दूसरे दिन सांसद के निरीक्षण में खुद अधीक्षक ही अनुपस्थित रहे तो ऐसे में चिकित्सकों के क्या हालात होंगे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। सांसद ने अस्पताल में खामियों की जानकारी पूर्व में अधीक्षक रहे चिकित्सक डॉ के बी सिंह से लेते हुए सीएमओ से वार्ता कर अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें