मनबढ़ वाहन चालकों ने गायों को रौंद, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
शंकरगढ़/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) सड़क पर यमदूत बनकर दौड़ रहे ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर चालक किसी की जान लेने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। बीती रात इसी तरह के किसी वाहन चालक ने सड़क के किनारे बैठी पांच गायों और भैंस को रौंद दिया, जिससे पांचों की मौत हो गई।बुधवार की सुबह जानकारी होने पर लोगों ने सडक़ पर पत्थर रखकर जाम लगा दिया। हालांकि सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया।
बता दें कि पावर प्लांट के अंदर सीमेंट फैक्ट्री चालू होने के बाद से वहां से निकलने वाली राखड़ को क्षेत्र में डंप किया जा रहा है। रात के वक्त डंपर और ट्रक ओवर लोड होकर दौड़ते रहते हैं। बीती रात इसी तरह के किसी वाहन से शंकरगढ़-भारतगंज रोड पर कल्याणपुर गांव के समीप कुचलकर आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो गई, जिसमें पांच गायें शामिल हैं। इस बात की जानकारी सुबह होने पर क्षेत्रीय लोगों में रोष फैल गया। लोगों ने सडक़ के दोनों तरफ पत्थर रखकर जाम लगा दिया। इसकी सूचना शंकरगढ़ पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।बाद में लोगों ने घटना की जानकारी जिलाधिकारी की दी। जिलाधिकारी को सूचना दिए जाने के बाद शंकरगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
बाद में ग्राम प्रधान राममिलन के सहयोग से जेसीबी मंगवाई गई और एक गड्ढा खोदवाकर सभी मवेशियों को उसमें डलवाकर मिट्टी से ढक दिया गया। लोगों का कहना है कि रात के वक्त ओवरलोड ट्क और डंपर यमदूत बनकर दौड़ते रहते हैं। अभी हाल में ही एक ओवरलोड डंपर एक मकान में घुस गया था, जिसमें बाल-बाल लोग बच गए थे। लोगों ने ओवरलोडिंग और ओवरस्पीडिंग पर नियंत्रण लगाए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें