राष्ट्र पुरूष भारत मां के बीर सपूत पर पूरे देश को गर्व है-विभवनाथ भारती

 


जसरा से यमुनापार जिले मे 30 लाख पौधारोपण का किया शुभारंभ

घूरपुर/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) भारतीय जनता पार्टी यमुनापार जिला द्धारा बुधवार को जसरा हास्पिटल परिसर मे पौधरोपण व ब्लांक परिसर मे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रष्दाजलिं सभा का आयोजन किया गया।

 जिलाध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारती ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर वृहद पौधारोपण का शुभारंभ जसरा से किया। पौधारोपण का जिला संयोजक अनुज सिंह परिहार जिला सूचना मंत्री को बनाया गया है। पूरे जिले में 30 लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। 

ब्लाक परिसर मे "एक विधान एक निशान और एक प्रधान" का नारा देने वाले और धारा 370 खात्मे के लिए आन्दोलन चलाने वाले भारत के बीर सपूत डाँ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर जिलाध्यक्ष और समस्त भाजपा पदाधिकारियों ने पुष्प माला द्धारा तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने कहा मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खतम कर डां.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। वही हम लोगों ने पौधारोपण का शुभारंभ करते हुए श्रष्दाजलिं अर्पित कर रहा हूं। आज हमे ऐसे राष्ट्र पुरूष भारत मां की बीर सपूत पर पूरे देश को गर्व है। इस अवसर पर मंडल प्रभारी सूनील जैन, अधीक्षक डाँ.तरूण पाठक,जय सिंह पटेल, कमलेश त्रिपाठी, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, मनोज गुप्ता,अरूण सिंह,आलोक पटेल,अनिल मिश्र मीडिया प्रभारी दिलीप कुनार चतुर्वेदी,जगत नारायण शुक्ला,रावेन्द्र तिवारी, सुधांश मिश्रा, अर्जुन विश्वकर्मा,आशीष साहू आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न