सैनी पुलिस ने वांछित को किया गिरफ्तार
सैनी/कौशाम्बी(स्वतंत्र प्रयाग)पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राधेश्याम के निर्देश पर चलाये गए अभियान में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दबिश के दौरान सैनी कोतवाल तेज बहादुर सिंह अतिरिक्त इंस्पेक्टर रणंजय सिंह , उपनिरीक्षक अजहर जमाल मयफोर्स के काफी समय फरार चल रहे विभिन्न धाराओं में वांछित अजुहा कस्बे के वार्ड नं 6 निवासी बेगराज यादव व शिवबाबू उर्फ भूटानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा वही उपनिरीक्षक सुमित आनन्द ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी सिराथू कस्बे के गाजी का पुरवा निवासी सोनू नट पुत्र इकरामउद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें