कोरोना निगरानी समितियों को विधायक व सीएचसी अधीक्षक ने वितरित किया किट

 


निगरानी समितियों के जरिए बच्चों तक पहुंचेगी कोरोना किट

कोरांव/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव पर कोरांव विधायक राजमणि कोल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा0 जय किशन सोनकर ने गांवों में गठित निगरानी समितियों को बच्चों की कोरोना किट का वितरण किया। सभी समितियों को ग्रामीण बच्चों को चिन्हित कर किट का वितरण करने का निर्देश दिया! करुणा किट वितरण के दौरान विधायक राजमणि कोल ने कहा कि कोरोना किट बच्चों के लिए वितरित कराई जा रही है। इस किट के माध्यम से बच्चे जहां जागरूक होंगे वहीं उन्हें कुछ आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। कहा कि तीसरी लहर से बच्चों एवं लोगों को बचाने के लिए सरकार कई स्तर पर कार्य कर रही है। बच्चे,बूढ़े व नौजवान कोराेना की तीसरी लहर से प्रभावित न हो जिसके लिए तैयारी कराई जा रही है। यह किट बच्चों के लिए बहुत ही कारगर साबित होगी। सीएचसी अधीक्षक जयकिशन सोनकर ने बताया कि पहले चरण के वितरण में कोरोना किट 0 से 1 वर्ष तक के बच्चों को मुहैया कराई जाएगी। दूसरे चरण में 1 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों तथा तीसरे चरण में 5 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चों तक पहुंचाई जाएगी जो बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने में बहुत ही कारगर सिद्ध होगी। फिर वितरण के दौरान प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, राजेश्वरी तिवारी, बबुआन द्विवेदी, संजय सिंह, सहित कई चिकित्सक व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न