उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर ग्रामीण मार्गों/ अन्य जिला मार्गों को किया जा रहा है उच्चीकृत।
57 ग्रामीण मार्गों को उच्चीकृत कर प्रमुख जिला मार्गों में परिवर्तित करने की प्रदान की गयी स्वीकृति।
2635 करोड़ 30 लाख की लागत से 2831 किलोमीटर सड़कों का किया जाएगा उच्चीकरण।
लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग)उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा निर्देशन में प्रदेश में सड़कों केउच्चीकरण का कार्य लगातार किया जा रहा है।
57 ग्रामीण मार्गो /अन्य जिला मार्गों को उच्चीकृत कर प्रमुख जिला मार्गों में परिवर्तित करने की स्वीकृति उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदान की गई है ।इन सड़कों की लंबाई 2831 किलोमीटर है, जिनके उच्चीकरण पर
2635 करोड़ 30 लाख की धनराशि खर्च होगी । इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी किया गया है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें