फ्री में डीजल नहीं देने पर दबंगों ने की मारपीट, पंप संचालक ने उच्चाधिकारियों से की शिकायत

 


शंकरगढ़,प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग) शंकरगढ़ के पेट्रोल पंप पर मुफ्त में डीजल नहीं देने से नाराज कुछ दबंगों ने एक पंप पर जमकर हंगामा किया और मारपीट की। आरोपित है कि मारपीट करने के बाद आरोपीगण धमकाते हुए निकल गए। भुक्तभोगी ने उच्चाधिकारियों के साथ ही शंकरगढ़ पुलिस से शिकायत की है। यह मामला शिवराजपुर में स्थित गोपाल फीलिंग स्टेशन का है।

जानकारी के मुताबिक शंकरगढ़ के निवासी देवेंद्र केसरवानी पुत्र सतीश गुप्ता का शिवराजपुर में पेट्रोल पंप है। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक मंगलवार की दोपहर एक ट्रैक्टर चालक उनके पंप पर पहुंचा और मैनेजर से फोन पर किसी व्यक्ति की बात करवाई। फोन पर रहे व्यक्ति ने मैनेजर को धमकाते हुए ट्रैक्टर में बिना रुपया दिए डीजल डालने की धमकी दी, जब मैनेजर ने मना कर दिया तो उक्त लोग पंप पर आ धमके।

यहां पहुंचने पर उक्त लोगों ने पंप कर्मियों के साथ मारपीट की और जब मैनेजर ने बीच बचाव किया तो उनके साथ भी अभद्रता की और जानलेवा धमकी दी। मामला और बढ़ पाता, इससे पहले ही मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई। सूचना मिलते ही एसओ शंकरगढ़ मयफोर्स मौके पर पहुंचे और पूछताछ की।

इस मामले में भुक्तभोगी देवेंद्र केसरवानी ने तहरीर देते हुए जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है। मामले की शिकायत आईजी और डीआईजी से भी की गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न