जन समस्याओं को लेकर सांसद रीता बहुगुणा ने किया निरक्षण

 


नैनी,प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): नैनी महेवा क्षेत्र में  नाले औऱ नालियो की साफ सफाई व्यवस्था टूटी,फूटी सड़को की समस्याओं को लेकर प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने नगर आयुक्त, पीडब्लूडी विभाग के चीफ़ इंजीनियरों औऱ गंगा प्रदूषण अधिकारियों के साथ निरक्षण किया। म

 शुक्रवार को सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने कार्यकर्ताओं व विभागीय अधिकारियों के साथ महेवा क्षेत्र में पहुंचकर लोगो की समस्याओं को सुना। उन्होंने लोगो की समस्याओं को सुनकर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया और जल्दी ही जन समस्याओं का निस्तारण करने का आदेश दिया। इस मौके पर समाज सेवक डॉ शानू जायसवाल,पीयूष रंजन ,राजेश शुक्ला, आर,पी सिंह जितेंदर कुमार जायसवाल,पवन जायसवाल पवन निषाद एम०पी सिंह मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न