5590 को लगाया गया कोरोना का टीका, युवाओं में दिखा उत्साह

 

कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को टीका लगवाने के लिए युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही केंद्रों पर टीका लगवाने वालों की लाइनें लग गई। वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु के करीब 3600 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। वहीं अफसरों ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मौजूद कर्मियों को निर्देशित करते हुए अभियान में और तेजी लाने का निर्देश दिया।

जिले में 18 वर्ष से अधक उम्र वालों के लिए 1 जून से अभियान शुरू किया गया है। युवाओं के लिए जिले भर में 16 केंद्र बनाए गए। इन केंद्रों के माध्यम से ही लोगों का टीकाकरण किया गया। इन बनाए गए बूथों पर मंगलवार को सुबह से ही लोगों की लाइन लग गई। इस दौरान टीका लगवाने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। टीका लगवाने के लिए आए युवाओं ने कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे सुरक्षित तरीका टीकाकरण ही है। विभाग की माने तो मंगलवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले 2020 लोगों को टीका लगाया गया है। जबकि 45 वर्ष से अधिक उम्र के 3570 लोगों में टीका लगाया है। इसके लिए ग्रामीण इलाकों में 50 केंद्र बनाए गए हैं। निगरानी समिति की सक्रियता और विभागों के सहयोग का ही नतीजा है कि लोग अब टीकाकरण कराने के लिए आगे आने लगे हैं। इस दौरान अधिकारियों ने विकास भवन, जनपद न्यायालय, पीएचसी मंझनपुर, समेत सभी सीएचसी को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जहां पर अधिकारियों ने पहुंचकर टीकारकण कार्य जायजा लिया। मंगलवार को चलाए गए अभियान के तहत जिले में कुल 5590 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। उम्मीद से कहीं अधिक लोग बूथों पर पहुंचे और टीका लगवाया, टीकाकरण के लिए युवाओं में सबसे ज्यादा उत्साह दिखाई दिया। 2020 युवाओं ने लगवाया टीका, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट कौशाम्बी में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं ने दिलचस्पी दिखाई है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद युवा सेंटर पर पहुंच रहे हैं। 16 सेंटरों पर युवाओं को टीका लगाया गया। मंगलवार को लोगों को टीका लगाया गया।

मंझनपुर के जनपद न्यायालय परिसर के वैकल्पिक विवाद समाधान दिवस में बनाए गए केंद्र पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। 18 साल से 44 साल के उम्र के लोगों के लिए 16 सेंटर बनाए गए हैं, जबकि 45 साल व इससे अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने के लिए 50 सेंटर बनाए गए हैं। 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को एक जून से टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रखा था। पहले ही दिन युवाओं ने उत्साह दिखाया था। इसके अलावा वह लगातार अपनी बुकिंग करा रहे हैं। कई सेंटर ऐसे हैं जो एडवांस बुक है। मंगलवार को 2020 लोगों को टीका लगाया गया। वैकल्पिक विवाद समाधान दिवस में मुख्यालय के भाजपा नेता पंकज शर्मा, अखिलेश रानू विश्वकर्मा, उमेश केशरवानी, सत्यम केशरवानी, गिरजेश सोनी, नमो, महेंद्र साहू, जितेंद्र साहू, विकास आदि दर्जनों युवाओं ने टीका लगवाया। इसके बाद युवाओं ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डालकर संदेश दिया कि सभी लोग टीका अवश्य लगवाएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न