गुप्त गोदावरी में 51 वृक्ष लगाकर पर्यावरण बचाओ अभियान की कराई गई शुरुआत: संत मदन गोपाल दास


चित्रकूट (स्वतंत्र प्रयाग) विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकूट गुप्त गोदावरी में 51 वृक्ष लगाए गए साथ ही वृक्षों को सुरक्षित रखने के लिए भी संकल्प लिया गया वृक्षों में पीपल, अशोक, नीम, जामुन, कटहल, अमरूद बरगद नींबू, आदि वृक्षों को रोपित किया गया । कार्यक्रम संयोजक देवांश पांडेय (लल्ला) ने बताया कि कार्यक्रम की सुरुआत पूजन आदि से हुई और आज रोपित सभी वृक्षों की समय-समय पर देखभाल भी की जाएगी , लल्ला पांडेय ने बताया कि इसमें पर्यावरण बचाओ अभियान के संस्थापक संत मदन गोपाल दास जी की उपस्थिति मुख्य अतिथि के रूप में रही साथ ही छिंदवाड़ा से पधारे संत वशुदेवनन्द संत बालक दास पूर्व पार्षद रविमाला सिंह, भाजपा नेत्री ममता तिवारी, व्यापार मंडल के महामंत्री शानू गुप्ता, विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री आशीष कुमार, निवर्तमान विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष ओमराज तिवारी, प्रभारी गुप्त गोदावरी रामचंद्र मिश्रा, भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष आकाश गुप्ता, सुशीला देवी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अतुल युवा नेत्री आयुषी पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार संदीप रिछारिया , जल प्रहरी रामबाबू त्रिपाठी, अजय कुमार गुप्ता, दीपक पांडेय, आदर्श पांडेय, लौकुश पटेल, विहिप के विपिन पांडेय, भूपेंद्र यादव, ओमकार सिंह, अजय सिंह, कोमल यादव, मोनू यादव, मोलू शुक्ला, कुलदीप सिंह, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न