यू पी के बस्ती में 35 डिग्री के पार तापमान पहुंचने से बढ़ी उमस
बस्ती (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदल गया । तेज धूप होने से 35 डिग्री के पार तापमान पहुंच गया है जिससे उमस बढ़ गयी है।मौसम विभाग के सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए कहा है कि तीन दिन के अन्दर तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।
जिससे गर्मी हो रही है। पिछले सप्ताह में 28 से 32 डिग्री सेल्सियस का तापमान सोमवार को 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।आज 35 डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ है। जिससे जीवन बेहाल है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम को तापमान वृद्धि का सिलसिला थम सकता है। हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घण्टे के हिसाब से चल सकती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें