3 युवक नशीली प्रतिबंधित दवा और कट्टे के साथ शहडोल में गिरफ्तार


शहडोल (स्वतंत्र प्रयाग) मध्यप्रदेश के शहडोल में कोतवाली पुलिस ने आज एक कार से 130 बोतल नशीली और प्रतिबन्धित दवाई, एक देशी कट्टा और तीन कारतूस जब्त किए हैं।

नगर निरीक्षक राजेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि उमरिया जिले से ग्रामीण रास्ते से शहडोल आ रही एक कार को पुलिस ने कल्याणपुर में रोका, जिसमें शिवम राव, सूरज पटेल और विवेक केवट सवार थे। कार की तलाशी में प्रतिबंधित नशीली दवा ओनरेक्स कफ सीरप की 130 बोतल मिली हैं। आरोपियों के पास से एक कट्टा और तीन कारतूस भी मिले हैं।

इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को नारकोटिक्स एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपियों की कार को भी जब्त कर लिया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न