पीआरवी 2042 के कर्मियों ने समय पर पहुंचकर लावारिश नवजात शिशु का अस्पताल में कराया भर्ती

               


 चित्रकूट (स्वतंत्र प्रयाग) जनपद चित्रकूट पीआरवी 2042 थाना बरगढ़ अंतर्गत दिनाँक 28/06/2021 को समय 05:48 बजे इवेंट संख्या 1349 द्वारा घटनास्थल ग्राम कलचिहा गोपाल पाण्डेय का घर थाना बरगढ़ से कॉलर आशा पांडेय द्वारा सूचना दी गयी कि उनके घर के पास एक लावारिश बच्चा पड़ा हुआ है जो कि अभी जीवित है । इस सूचना पर पीआरवी तत्काल अल्प समय में घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंच कर पीआरवी कर्मियों को कॉलर ने बताया कि कोई नवजात शिशु को लावारिश हालत में जमीन में पड़ा हुआ छोड़कर भाग गया है। पीआरवी कर्मियों ने नवजात शिशु को उठाया और देखा कि नवजात शिशु ठीक है। पीआरवी कर्मी तत्काल नवजात शिशु को ले जाकर सीएचसी अस्पताल मऊ में दाखिल कराया गया।

         पीआरवी स्टाफ मे कमांडर - हेड का . काशीनाथ, सब कमांडर - का. राजू सिंह, पायलट - हेड का. सुरेंद्र द्विवेदी शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न