महिला की हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनीघ, घरके पीछे 20 मीटर दूरी पर पेड़ के नीचे मिला शव



एसपी सीओ व डाग स्क्वायड तथा फॉरेंसिक टीम ने घटना का किया निरीक्षण

कोरांव,प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)खीरी थाना क्षेत्र के नीबी गांव में बीती रात को एक अधेड़ महिला की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सुबह जब परिजन व ग्रामीण शव को देखा तो हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक रीता देवी (40) पत्नी भोले निवासी नीबी प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात भी भोजन करने के उपरांत घर में सो गई। रात में उसके घर कौन आया वह बाहर कब और कैसे गई इस बात की परिजनों को कोई जानकारी नहीं हुई। मृतका रीता का पति पिछले 4 महीने से परदेश में रहकर काम करता है। सुबह परिजनों ने जब उसका शव घर से पीछे 20 मीटर दूर एक पेड़ के नीचे देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई और सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या की खबर जैसे ही आला अफसरों को हुई एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित, सीओ मेजा भीम कुमार गौतम दल बल के साथ घटनास्थल पर डाग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर घटना का जायजा लिया। एसपी यमुनापार ने परिजनों को शीघ्र घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। शव के पास जूता व एक मोबाइल भी मिला है। जिसे पुलिस अपनी कस्टडी में ले लिया है। पुलिस विभाग के आला अफसर आवश्यक कार्यवाही करने में जुटे हुए हैं। मृतका 5 बच्चों की मां थी सबसे बड़ी बेटी बबीता (15) सरस्वती (13) जयप्रकाश (10) अजय व विजय दोनों जुड़वा (6) वर्ष के हैं। मृतका रीता के भाई रामसूरत ने पुलिस को दी गई तहरीर में परिवारी जनों पर ही बहन की हत्या करने का जहां आरोप लगाया है। वहीं मृतका के ससुराल के परिजनों ने आशनाई के चक्कर में हत्या की आशंका जताई है। समाचार लिखे जाने तक हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न