नंदी ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान कार्यक्रम का किया निरीक्षण
चित्रकूट ब्यूरो : (स्वतंत्र प्रयाग): माननीय मंत्री नागरिक उड्डयन,अल्प संख्यक कल्याण, राजनैतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग उत्तर प्रदेश सरकार/ प्रभारी जनपद चित्रकूट नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र बरगढ़ में कोविड टीकाकरण अभियान कार्यक्रम का निरीक्षण किया। जहां टीकाकरण कराने आए लोगों ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं पर पूरा विश्वास जताया। उन्होंने वैक्सीनेशन करा रहे लोगों का उत्साह वर्धन भी किया और कहा कि आप लोग इस वैश्विक महामारी को देखते हुए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं। अपने परिवार तथा अगल-बगल के लोगों को जागरूक करके वैक्सीनेशन कराएं। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से वार्ता कर व्यवस्था की जानकारी ली। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज को निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता बनी रहे। कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम सहित संबंधित अधिकारी तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें