सड़कों के ब्लैक स्पाॅट के सुधार हेतु 12 चालू कार्यों के लिये रू0 08 करोड़ 94 लाख 69 हजार की धनराशि हुयी अवमुक्त
लखनऊ(स्वतंत्र प्रयाग) लखनऊ मंगलवार को उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उ0प्र0 शासन द्वारा दुर्घटना बाहूल्य क्षेत्रों में चिन्हित ब्लैक स्पाॅट के सुधार/सौन्दर्यीकरण तथा विभिन्न सुरक्षा सम्बन्धी 12 चालू कार्यों पर कुल रू0 08 करोड़ 94 लाख 69 हजार की धनराशि अवमुक्त की जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण द्वारा जारी किया गया है।
इन 12 कार्यों में जनपद आगरा, सहारनपुर, वाराणसी, बुलन्दशहर, फर्रूखाबाद, सुल्तानपुर, पिलीभीत, अम्बेडकरनगर, सम्भल, कन्नौज, हापुड़ व अमरोहा में मार्ग सुरक्षा के कायों के अन्तर्गत रम्बल स्ट्रीप, स्टाॅप साइन बोर्ड, सेवरन साइनबोर्ड, काॅशन साइनबोर्ड, जेब्रा क्रासिंग, डेलिनेटर्स, रीपीटेड बार, टेबल टाॅप स्पीड बे्रकर, स्पीड लिमिट एण्ड बोर्ड, हाॅजार्ड साईनबोर्ड, ट्री-प्लेट, कैट आईज, क्रैश बैरियर आदि कार्य कराये जा रहे हैं।
जारी शासनादेश में विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को आवंटित धनराशि का व्यय वित्त विभाग द्वारा निर्गत आदेशों/ज्ञापों में उल्लिखित शर्तों के अनुसार बजट मैनुअल एवं वित्तीय हस्त पुस्तिका के नियमों, स्थाई आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही उपयोगिता प्रमाण पत्र ससमय शासन एवं महालेखाकार, प्रयागराज को उपलब्ध करा दिये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं।
उपमुख्यमंत्री ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढ़ग से, मानकों के अनुरूप व ससमय पूर्ण कराये जायं।
सम्पर्क सूत्र-बी0एल0 यादव, सूचना अधिकारी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें