लुटेरों के गैंग के छः शातिर गिरफ्तार 11बाइक,एक बोलेरो दो ट्रैक्टर बरामद
लालपुर ,प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग)लालापुर पुलिस व जोनल सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम ने इलाके के प्रतापपुर तिराहे व अनुचुहिया पहाड़ के नीचे से अन्तर्राजीय वाहन चोर/लुटेरों के गैंग के छः शातिर सदस्यों को पकड़ उनकी निशान देही पर 11बाइक,एक बोलेरो दो ट्रैक्टर बरामद करते हुए आरोपियों के पास एक पिस्टल व दस देशी बम बरामद करते हुए केस दर्ज कर जेल भेजा है ।
लालापुर एसओ वृंदावन राय अपनी टीम व जोनल सर्विलांस प्रभारी दिवाकर सिंह अपनी टीम के साथ संयुक्त रूप से अपराधियो की धर पकड़ के लिए जगह जगह जांच कर रहे थे । इसी बीच सूचना मिली कि प्रतापपुर तिराहे व शिवराजपुर के अनुचुहिया पहाड़ के नीचे कुछ संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए हैं । सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दोनों जगहों पर छापेमारी की तो छः अन्तर्राजीय बाइक चोर गैंग के सदस्य पुलिस टीम के हाथ लग गए । पुलिस पकड़े गए शातिरों को पकड़ लालापुर थाने ले आई तो उनके पास एक पिस्टल कई जिंदा कारतूस व दस देशी बम बरामद हुए । पिस्टल और बम बरामद होने के बाद पुलिस ने शातिरों से कड़ाई से पूंछतांछ शुरू की तो सभी बाइक व अन्य वाहनों की चोरी व लूटने की बात उगल दिए । पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर 11 चोरी की बाइक ,एक बोलेरो ,दो ट्रैक्टर बरामद किया । पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के नाम मुकेश कुमार उपाध्याय निवासी चक निरंजन थाना गोपीगंज ,भदोही,नीरज मिश्र निवासी मदरामुकुंदपुर थाना मेजा ,रोहित पांडेय निवासी पनासा करछना ,मुकुंद सिंह निवासी डीहा करछना ,विजय पांडेय निवासी अछोला करछना ,प्रदीप तिवारी निवासी अमिलो थाना करछना
जनपद प्रयागराज बताया है ।इस बाबत एसओ लालापुर वृंदावन राय ने बताया कि पकड़े गए बदमाश बेहद ही शातिर हैं जिसमे कइयों के खिलाफ जनपद सहित प्रदेश के कई थानों में चोरी, हत्या व वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। साथ इनके साथ के अन्य सदस्यों का भी नाम सामने आया है ,जिन्हें चिन्हित किया गया है जल्द ही पकड़कर उन्हें भी जेल भेजा जाएगा । पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें