प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 7 वर्षों के कार्यकाल मे भारत का विश्व में मान सम्मान बढा़ है ।
लखनऊ/ प्रयागराज,( स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़):उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रयागराज में जनप्रतिनिधियों व जनता से वर्चुवल संवाद करते हुए कहा कि सेवा कार्यों से गांवों में कोरोना से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए गए। उन्होंने लोगों से अपने सेवा कार्य से लोगो को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया। वैक्सीन लगवाने हेतु जनता की मदद करने की अपील की।
मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 7 वर्षों में समाज के सभी वर्गों के आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक उत्थान के हर सम्भव प्रयास हुए हैं ।सबका साथ - सबका विकास और सबका विश्वास की पवित्र भावना के साथ विकास कार्य हुये हैं। भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है ।वैश्विक महामारी के संकट काल में देश के लोगों की जीवन रक्षा के हर संभव प्रयास माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में किये गये और किए जा रहे हैं। विश्व मे भारत का मान- सम्मान बढा़ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें