संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निशान साहिब खालसा पंथ का परंपरागत प्रतीक है: पतविंदर सिंह

चित्र
                        गुरुद्वारा में निशान साहिब की सेवा नैनी, प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): नैनी गुरुद्वारा संगत ने गुरुद्वारा प्रांगण में निशान साहिब के वस्त्र बदलने की सेवा संगत द्वारा की गई इस अवसर पर गुरबाणी कीर्तन के माध्यम से निशान साहिब के वस्त्रों जो बोले सो निहाल,सत श्री अकाल झूलते निशान पंत महाराज के गगनभेदी जयकारों के बीच बदला गयाl समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने बताया कि इस दौरान निशान साहिब को दूध और जल से स्नान कराकर केसरिया रंग के नवीन ध्वज वस्त्र निशान साहिब जो धातु रचित ध्वज डंड पर फहराया केसरिया पृष्ठभूमि ध्वज के केंद्र में नीले रंग का "खंडा"अंकित है निशान साहिब की मेजबानी कर रहे ध्वज डंड के शिखर पर डंड मुकुट के रूप में "खंडा"लगा है निशान साहिब खालसा पंथ का परंपरागत प्रतीक है काफी ऊंचाई पर रहने के कारण निशान साहिब को दूर से ही देखा जा सकता है शब्द-कीर्तन,अरदास के बाद गुरु का प्रसाद वितरण किया गया निशान साहिब की सेवा में प्रमुख रूप से ज्ञानी सतविंदर सिंह, जीएस चावला, प्रधान सुरेंद्र सिंह,सतनाम सिंह,द...

मास्क ही जीवन का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है : सिद्धार्थ नाथ सिंह

चित्र
  सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शोक संतप्त कई गांव के परिजनों के बीच पहुँच कर शोक संवेदना व्यक्त किया   प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): आज के दौर में मास्क ही जीवन का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह अचानक बकराबाद बमरौली गांव में एक महिला के अनुरोध पर पहुँचे जहाँ काफी संख्या में युवाओं द्वारा मास्क न पहनें हुए देखा तो गाड़ी रोक कर युवाओं को मास्क वितरित करने के दौरान कहीं। बमरौली गांव के बकराबाद की रहने महिला राधा देवी ने पूरामुफ्ती जा रही मंत्री की गाड़ी रोकवा कर गांव की समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण कर समस्या समाधान का बहुत आग्रह किया तो मंत्री ने तुरंत संज्ञान लिया और गांव पहुँचे तो गांव में काफी संख्या में युवाओं का झुंड बिना मास्क के इकठ्ठा थे जो पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगे तो मंत्री गाड़ी से उतर गए युवाओं को बुलाकर मास्क देते हुए कहा कि कोरोना महामारी का वायरस बहुत ही खतरनाक है पिछले डेढ़ साल से पूरा भारत झेल रहा है,बिना मास्क के वजह से कई लोगों ने अपनों को खोया है।लापरवाही जीवन का दुश्मन है।युवाओं को आगे बढ़कर ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 7 वर्षों के कार्यकाल मे भारत का विश्व में मान सम्मान बढा़ है ।

चित्र
          लखनऊ/ प्रयागराज,( स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़):उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रयागराज में जनप्रतिनिधियों व जनता से वर्चुवल संवाद करते हुए कहा कि सेवा कार्यों से गांवों में कोरोना से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए गए। उन्होंने लोगों से अपने सेवा कार्य से लोगो को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया। वैक्सीन लगवाने हेतु जनता की मदद करने की अपील की। मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 7 वर्षों में समाज के सभी वर्गों के आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक उत्थान के हर सम्भव प्रयास हुए हैं ।सबका साथ - सबका विकास और सबका विश्वास की पवित्र भावना के साथ विकास कार्य हुये हैं। भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है ।वैश्विक महामारी के संकट काल में देश के लोगों की जीवन रक्षा के हर संभव प्रयास माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में किये गये और किए जा रहे हैं। विश्व मे भारत का मान- सम्मान बढा़ है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री जी द्वारा पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना संचालन के लिए भारत सरकार व प्रधानमंत्री के प्रति जताया आभार ।

चित्र
  लखनऊ ब्यूरो, (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने मोदी सरकार ने कोरोना के कारण अपने माता -पिता को खो देने वाले बच्चों को ध्यान में रखते हुए एक बहुत ही कल्याणकारी गंभीर और संवेदनशील निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्री मा० नरेंद्र मोदी व भारत सरकार के प्रति आभार जताया है । उन्होंने कहा कि पी ०एम ०केयर फॉर चिल्ड्रंस योजना के तहत बच्चों को दी जाने वाली सहायता से बच्चों का भविष्य सुधरेगा ,उनका भविष्य उज्जवल होगा। देश के भविष्य का प्रतिनिधित्व करने वाले बच्चे जीवन के हर लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे । ऐसे बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने ,18 साल की उम्र में मासिक वजीफा देने ,23 साल की उम्र में पी एम केयर्स फंड से 10 लाख रुपए दिए जाने बच्चों की उच्च शिक्षा में ऋण दिए जाने तथा उस ऋण में ब्याज का भुगतान पीएम फंड से किए जाने ,आयुष्मान भारत योजना के तहत 18 साल तक के बच्चों को  5  लाख का आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा किए जाने ,जिसमें प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर फंड से किया जाएगा ,इन प्राविधान से बच्चों के जीवन में खुशहाली आएगी और वे अपने भवि...

लालापुर थाना प्रभारी वृन्दावनराय ने संभाला कार्यभार

चित्र
लालापुर /प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): प्रयागराज डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के कार्यालय से शनिवार की देर रात लिस्ट जारी हुई जिसमे लालापुर थाने मे 10 महीने का कार्यकाल पूरा कर चुके अमित कुमार राय को विवेचना सेल अपराध शाखा प्रयागराज भेजा गया, और लालापुर थाने की कमान तेजतर्रार उपनिरीक्षक वृन्दावन राय के हांथो मे दी गई। वृन्दावन राय का कार्यकाल घूरपुर मे बेहद सराहनीय रहा। घूरपुर थाने के बाद वृन्दावन राय एसओजी प्रभारी यमुनापार बने और फिर एडीजीजोन प्रयागराज के सर्विलांस प्रभारी रहे और अब लालापुर की कमान राय के हांथों मे दी गई। वृन्दावन राय ने रविवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद राय ने कहा क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था क़ायम रखना, व क्षेत्र से अपराधियों का सफाया करना साथ ही थाने पर आये हुए फरियादियों को सही समय पर उचित न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।

कोरोना ने छीन लिया मध्यम वर्ग के मुंह का निवाला

चित्र
                             फूलबेहड़ /लखीमपुर खीरी:  (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): कोरोना का दूसरा चरण एक ऐसा ख़ौफ़ बना ऐसी लहर चली की लोग नाम लेने से भी डरने लगे थे हालांकि काफी हद तक अब इसपर रोक लग गयी है दूसरे काल के कोरोना ने लाखों को मौत के मुँह ढकेल दिया नौबत यहां तक आ गयी थी कि लोग अपनो को कंधा देने तक से कतराने लगे थे डर ऐसा की अच्छे अच्छे परिवार एक दूसरे से दूर हो गए कोरोना ने जैसे अपनो को इतना दूर कर दिया जैसे यह आफत उनको कहीं न लग जाए और यह सच भी है कि लोगो ने सही भी किया पर कोरोना के कारण जिसके घरों में मौत हुई उसके बाद अपनो का साथ छूट जाए तब इसका एहसास उस परिवार को रह-रहकर घुटन महसूस करवा रहा होगा एक समय ऐसा आया जब एक एक अस्पताल से दर्जनों लोगों के मरने की सूचना आने लगीं बिना सरकार के लाक ड़ाऊन के लोग घरों में कैद हो गए हालांकि सरकार की नींद भी खुली तब तक देश की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही थी इसके बाद धीरे धीरे लोगो ने जब खुद को मजबूत कर घर मे कैद हुए इसके बाद हालात धीरे धीरे अब सामान्य होते नजर आर...

समतल जमीन पर राखड़ गिराने से परेशानी, बीमारी फैलने की आशंका

चित्र
  जमुनापार/प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग) एक तरफ जहां पूरा देश कोविड जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है वही दूसरी तरफ NTPC के अधिकारी राखड़ को गांव में फेंक रहे है जिससे बीमारी फैलने का भय उत्पन्न हो गया है ।      प्रयागराज पावर जनरेसन कारपोरेशन लिमिटेड ( पी पी जी सी यल ) यन टी पी सी बारा में एकत्र राखड़ को हटाने का टेंडर टी, आर ,यस ,यम कंपनी को दिया गया है।  जिसमे कंपनी ने कल्याणपुर के दिवाकर सिंह के खदान को दिखाकर  टेंडर लिया है किंतु खदान में राखड़ को न गिराकर खदान के बाहर समतल जमीन में जबरन गिरवा दे रहे है। जिससे ग्रामीणों के घरों में तूफान चलने पर राखड़ फैल कर आ रहा है जिससे लोगो के जीवन को अस्त ब्यस्त कर दिया है। बताते चले कि पी पी जी सी यल बारा लोहगरा (NTPC) में बिजली का उत्पादन किया जाता है उसमें जो कोयला की खपत होती है उससे राखड़ जो निकलता है उसको बाहर निकालने  के लिए बकायदे कंपनी टेंडर देती है यह टेंडर अधिकारियो की मिलीभगत से एक बाहर की कंपनी टी,आर,यस, यम, को दिया गया है।  राखड़ को ले जाकर किसी खदान में गिराया जाता है उसी के तहत कंपनी ने कल्याणपुर...

प्रधानमंत्री जी भारतीय आयुर्वेद चिकित्सा में,लेमन थेरेपी से कोरोना वायरस को मिल रही है मात,:-पूर्व डीजीपी मैथलीशरण गुप्त

चित्र
 प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग)आयुर्वेदिक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। यह पद्धति अपने आपको केवल मानवीय शरीर के उपचार तक ही सीमित रखने की बजाय, शरीर मन, आत्मा व मनुष्य के परिवेश पर भी निगाह रखती है। भारतीय आयुर्वेद ने इस दौरान कोरोना संकट को नियंत्रित करने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है। घरेलू उपचार, प्रथम उपचार आदि। फेफड़ों को मजबूत करने के लिए थोड़ी सी मुलेठी, 1-2 काली मिर्च, 1-2 लौंग को सेंक कर, 4-5 तुलसी के पत्ते, थोड़ी सी मिश्री और थोड़ी सी दालचीनी लेकर मुंह में डालकर धीरे-धीरे चबा लें। ऐसा रोजाना कर सकते हैं।  कैसे होगा फायदेमंद नींबू थैरेपी आइए हम समझते हैं कि नींबू थैरेपी हाथ धोने के दौरान साबुन या सैनिटाइजर जैसे वायरस पर कैसे काम करता है, वायरस की बाहरी सतह को नष्ट कर देता है और इसी तरह नींबू का रस नाक, गले और उसके आसपास उपलब्ध वायरस की बाहरी सतह को नष्ट कर सकता है।  यह अप्रभावी है कि इसके विटामिन सी या किसी अन्य संपत्ति का उपयोग नहीं किया जा रहा है।  इसमें किसी रॉकेट साइंस का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। नींबू का रस सिरप को अतिरिक्त उपचार के रूप में ...