खनन विभाग तथा आर टी ओ की मिलीभगत के चलते नही रुक पा रहा है ओवरलोड परिवहन
बारा: प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): बता दे की माननीय न्ययालय तथा राज्य सरकार के रोक के वावजूद भी अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग पर लगाम नही लग पा रही है बारा लालापुर तथा घूरपुर थाना क्षेत्र से प्रतिदिन सैकड़ो की तादात में ट्रकें अवैध खनन की गिट्टी पत्थर का ओवरलोड लाद कर खुलेआम निकल रही है कोई रोक नही है विभाग कभी इस ओर सब कुछ जानते हुए मूकदर्शक बना हुआ है। जिससे सरकार का प्रतिदिन लाखो रुपये का राजस्व का नुकसान हो रहा है आर टी ओ विभाग तथा पुलिस उन्ही ट्रको को चेक करते है या बंद करते है जिनकी इंट्री नही रहती खनन माफिया ओवरलोड ट्रको को निकालने के लिए शाम होते ही सेटिंग बैठाने लगते है। पासर रॉड पर बड़ी बड़ी लग्जरी गाडियो से जगह जगह खड़े रहते है जिसमे पुलिस का भी इन्हें सहयोग मिलता है अगर पुलिस चाहा ले तो क्या मजाल की एक भी गाड़ी अवैध खनन की ओवरलोड निकल पाए किन्तु ऐसा होता नही। अवैध खनन की शिकायत मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर की गई किन्तु खनन निरीक्षक टीम के साथ एक दिन दौड़ा करके अपनी खानापूर्ति करके चले जाते है चुप चाप बैठ जाते है। जबकि जिस दिन चेकिंग की जाती है काफी तादात में ओवरलोड अवैध