पत्नी के गायब होने पर पति ने ऑनर किलिंग का लगाया आरोप, मायके बालो ने छत से गिरकर बताया हुई मौत
किशनी/मैनपुरी; (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): कानपुर के युवक ने गैर जाति में प्रेम विवाह करने के बाद पत्नी को उसके मायके भेजा तो पत्नी गायब हो गयी।पति को उसके घर आने पर मौत की सूचना मिली।
उसने पत्नी के परिजनों पर ऑनर किलिंग का आरोप लगाकर एसपी व थाने पर तहरीर दी है।पुलिस ने मृतका के राख को कब्जे में लिया है।
जनपद जालौन के कालपी कस्बे के गणेशगंज निवासी सुनील गुप्ता पुत्र रामसरन गुप्ता कानपुर के चौक में कार्ड का कार्य करता है।कानपुर में सुनील की मुलाकात किशनी क्षेत्र के नगला कले निवासी 30 वर्षीय रूबी सिंह 30 पुत्री सूर्यप्रताप सिंह वैश उर्फ़ मुन्ना से पांच वर्ष पूर्व हुई।
रूबी के पिता कानपुर सीओडी में नौकरी करते हैं, प्रेम प्रसंग हो जाने पर तीन माह पूर्व दो जुलाई को सुनील और रूबी ने आर्य समाज मन्दिर में शादी करने के बाद कोर्ट में पंजीकरण करा लिया।शादी से रूबी के परिजनों को आपत्ति जताते रहे।
रूबी के चाचा रामू ने उसके भाई की शादी की बात में शामिल होने की कहकर घर चलने को कहा।जिस पर 15 अक्टूबर को सुनील पत्नी रूबी को इटावा बस स्टैंड पर छोड़ गया।अगले पांच दिन तक रूबी से सम्पर्क न होने पर सुनील को चिंता हुई पर रूबी के परिवार के किसी भी सदस्य ने उनका फोन नहीं उठाया।
कई बार मिलाने पर रूबी के चाचा रामू ने बताया कि रूबी की छत से आंगन में गिरकर मौत हो गयी है।जिस पर सुनील ने पत्नी की ऑनर किलिंग में हत्या की तहरीर एसपी व थानाध्यक्ष अजीत सिंह को दी।
जिस पर गुरुवार को थानाध्यक्ष अजीत सिंह रूबी के गांव नगला कले पहुंचे और मामले की जांच की।उन्हें बताया गया कि रूबी की मंगलवार को छत से गिरने से मौत हो चुकी है और शव का अंतिम संस्कार भी हो चुका है।
पुलिस ने अंतिम संस्कार वाली जगह पहुंचकर राख को कब्जे में लिया है।पति सुनील गुप्ता ने अपनी जान को खतरा बताते हुए एसपी से सुरक्षा की मांग की है।
थाने पर सुनील पत्नी की मौत की खबर सुनकर काफी देर तक रोता रहा।थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने मृतका के राख को जांच के लिये कब्जे में लिया है।उच्चाधिकारियों से बात कर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें