मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम की विकास भवन सभागार में सदर विधायक की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

 


फतेहपुर:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के अनुसार चलाये जा रहे "मिशन शक्ति अभियान" के तहत कार्यक्रम में आज गुरुवार को विकास भवन सभागार में विधायक सदर विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।


  विधायक जी ने मां दुर्गा जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तथा उन्होंने कहा कि वेदों, पुराणों में भी नारी शक्ति का उल्लेख मिलता है नारी शक्ति से ही दुनिया चलायमान व ऊर्जा के समान है । 


हम समाज सुधार की बात करते है, इससे पहले खुद सुधरे तभी समाज में सुधार होगा, उन्होंने कहा कि परिवार में बेटा, बेटी, बहू में भेदभाव न किया जाए समानता का अधिकार दिया जाए तभी अच्छे समाज की परिकल्पना संभव है । 


अमेरिका, यूरोप देशो में अभी तक कोई राष्ट्रपति के पद पर महिला तैनात नही हुई है लेकिन यह सौभाग्य भारत देश को मिला है, उन्होंने कहा कि साइबर तथा लैंगिक अपराधों के प्रति सचेत रहना है क्योंकि तकनीकी के माध्यम से चेहरा भी बदल जा सकता है आप विशेषकर बच्चियों को साइबर से दूर रखें । 


मिशन शक्ति कार्यक्रम में सभी वर्गों का सहयोग आपेक्षित है तभी मिशन सफल होगा ।जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति में आज की थीम कोविड-19 से है ।


उन्होंने कहा कि महामारी का वाइरस अभी नही गया है , बचाव के लिए प्रचार प्रसार वृहद रूप चलाया गया है परंतु अभी भी संवेदनषीलता के साथ मास्क लगाना, दो गज की दूरी, बार-बार हैंडवाश किया जाय । 


मिशन शक्ति मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है, तथा कायाकल्प योजना के तहत बालक, बालिकाओ के अलग अलग शौचालय बनाये गए है और अध्यापकों की कमी दूर की गयी है । सरकार द्वारा योजनाओं में महिलाओं को ही प्राथमिकता दी गई है ।


 मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति को चलाया है कि क्रम में कार्यक्रम सम्पन्न किये जा रहे है जिसमे नारी के अधिकार के सम्बंध में बताया जा रहा हैं ।


आज पुरुष/महिलाओं में कोई अंतर नही है चाहे राजनीति, शिक्षा, वैज्ञानिक हर क्षेत्र में महिलाएं अपना योगदान दे रही है परंतु अभी भी समाज में महिलाओं का उत्पीड़न किया जा रहा है इसमें पुरुषो को जागरूक होने की आवश्यकता है और गलत सोंच को बदलना होगा ।


यदि कोई अपराध हो रहा है तो 1090 वुमेन पावर लाइन, 180 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड्स लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा एवं 108 एम्बुलेंस सेवाये चालू है और तत्काल सूचना दे । 


    इस मौके पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव में जनपद की ओर से भाग लेने वाले युवाओं/युवतियों में किरन, मोहिनी साहू, अंजू, सोनी, हरदेव, कुलदीप, सौम्या, सुरेश , रजत को अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी, युवक/महिला मंगल दल, नेहरू युवा केन्द्र, मुख्यचिकित्सा अधिकारी, डीपीआरओ आदि उपस्थित रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न