कृषि विभाग के अधिकारी ने पराली जलाने पर पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
मैनपुरी:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़ ): जिलाधिकारी के निर्देश के बाबजूद भी किसान पराली जलाने से बाज नही आ रहे हैं।पराली जलाने को लेकर दो गांवों में कृषि विभाग व लेखपाल ने पांच लोगों पर पराली जलाने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। और हिदायत दी कि क्षेत्र में किसी भी किसान ने पराली जलाई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
कृषि विभाग के सहायक कृषि विकास अधिकारी नरेश चंद्र व क्षेत्रीय लेखपाल प्रशांत यादव व बलदेव को सेटेलाइट से जानकारी मिली कि ग्राम डांडेहार के बहादुर सिंह व रम्पुरा के अमरपाल तथा बढ़ेपुर निवासी रामेश्वर,सुखवीर,जयवीर सिंह ने अपने खेत की पराली जला दी है।
कृषिविभाग की मौजूदगी में लेखपाल द्वारा जांच करने पर सूचना सही मिली।सम्बंधित लेखपालों द्वारा मौके पर जाकर अन्य खेतों के निरीक्षण किया गया तो खेतो में पराली जली मिली ।लेखपाल व कृषिविभाग के अधिकारी की तहरीर पर पांच किसानों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें