व्यापारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): मुठ्ठीगंज थाना क्षेत्र के राजाबारा के हाता मोहल्ले में बुधवार दोपहर एक युवा व्यापारी ने घर अंदर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली, परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही के लिए भेज दिया।
मुट्ठीगंज के राजाबारा के हाता निवासी प्रशांत कुमार केशरवानी उर्फ मिक्की उम्र( 34) पुत्र बाबूलाल केशरवानी दो भाइयों में छोटा था।अविवाहित मिक्की लक्ष्मण मार्केट में मोबाइल की दुकान चलाता था।
बताया जा रहा है की बुधवार दोपहर को वह घर बाहर बच्चों से बातचीत कर रहा था, कुछ देर बाद वह घर गया और कमरे के अंदर जा कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी होते ही परिवार वालो ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई के लिए भेज दिया, पुलिस का कहना है कि उसने आत्महत्या क्यो किया, इस संबंध में कोई जानकारी नही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें